मित्रों, आज हम अपने इस नए सेगमेण्ट में कंप्यूटर के बारे में जानने कोशिश करेंगे की कंप्यूटर क्या है ? क्योकि आज के इस आधुनिक समय में कंप्यूटर के बिना कोई भी कार्य करना संभव नहीं है, कम्प्यूटर हमारे समय और खर्च दोनों की बचत करता है | तो चलिए आज कंप्यूटर के बारे में सीखते है। .......................................
कंप्यूटर का पूरा नाम
-
C - Commonly सामान्यतः
-
O - Operated संचालित
-
M - Machine मशीन
-
P - Particularly विशेष रुप
से
-
U - Used in में इस्तेमाल किया
-
T - Trade/Technology
व्यापार/प्रद्यौगिकी
-
E - Education शिक्षा
-
R - Research अनुसन्धान
कंप्यूटर हार्डवेयर मतलब कंप्यूटर के भौतिक भाग से है | कंप्यूटर के भौतिक भाग (Physical Part), जिनको हम सभी स्पर्श कर सकते है उसे कंप्यूटर हार्डवेयर के नाम से जाना जाता है जैसे- मॉनिटर, C.P.U, कीबोर्ड, माउस, प्रिंटर, स्पीकर आदि
१)इनपुट (Input):
जब कंप्यूटर को गणना करने के लिये किसी भी प्रकार का डाटा देते है उसे इनपुट (Input) कहते है तथा जिस डिवाइस की मदद से इनपुट करते है उसे इनपुट डिवाइस (Input Device) कहते है
जैसे- कीबोर्ड , माउस, लाइटपेन, ट्रैकबॉल, स्कैनर आदि
२)प्रोसेस (Process):
इनपुट किये गए डाटा पर कंप्यूटर जब अपने तरीके से कार्य करना शुरू करता है तो प्रोसेस करना कहते है तथा जिस डिवाइस की मदद से प्रोसेसिंग की जाती है उसे प्रोसेसिंग डिवाइस (Processing Devices) के नाम से जाना जाता है
जैसे- C.P.U
३)आउटपुट (Output):
प्रोसेसिंग डिवाइस के माध्यम से डाटा पर पूरी तरह से गणना करने के बाद जो परिणाम (Result) प्राप्त होता है उसे आउटपुट (Output) कहते है और जिस डिवाइस की मदद से परिणाम (Result) को प्रदर्शित करने का कार्य किया जाता है उसे आउटपुट डिवाइस (Output Device) के नाम से जाना जाता है |
जैसे- मॉनिटर , प्रिंटर , स्पीकर आदि
कंप्यूटर की विशेषतायें (Characteristics of computer)
- Speed- कंप्यूटर के काम करने की स्पीड बहुत ही तेज होती है |
- Accuracy- कंप्यूटर बिना गलती के अपने कार्य को बहुत ही शुद्धता से करता है
- Diligence- कंप्यूटर अपने कार्य को 24/7 घंटे बिना थके कर सकता है
- Storage Capacity- एक कंप्यूटर सिस्टम अपने मेमोरी में बहुत बड़ी मात्रा की फाइल्स को बड़ी आसानी से और काफी लम्बे समय तक स्टोर करके रख सकता है
- Versatility- कंप्यूटर के अंदर एक ही समय में कई सरे कार्य को करने की क्षमता होती है
कंप्यूटर के प्रकार (Type of Computer)-
कंप्यूटर को मुख्यतः तीन भागो में बांटा गया है जो निम्न है -१) एनालॉग कंप्यूटर (Analog Computer ):
२) डिजिटल कंप्यूटर (Digital Computer):
a ) Micro Computer
b ) Mini Computer
c ) Mainframe Computer
d ) Super Computer
३) हाइब्रिड कंप्यूटर (Hybrid Computer):
Conclusion:
हम सभी ने इस लेख में कंप्यूटर क्या है ? (What is Computer? and Advantages or Disadvantages of Computer) के बारे में जाना। अगर आपको यह लेख पसंद आयी हो, तो आप कृपया इस लेख को अपने सोशल मीडिया (Social Media) पर जरुर साझा (Share) कीजिये। इसके अलावा अगर आपके पास में इस लेख (Article) को लेकर कोई भी सुझाव या doubts है, तो हमे नीचे Comments करके अवश्य बताए।
हम सभी ने इस लेख में कंप्यूटर क्या है ? (What is Computer? and Advantages or Disadvantages of Computer) के बारे में जाना। अगर आपको यह लेख पसंद आयी हो, तो आप कृपया इस लेख को अपने सोशल मीडिया (Social Media) पर जरुर साझा (Share) कीजिये। इसके अलावा अगर आपके पास में इस लेख (Article) को लेकर कोई भी सुझाव या doubts है, तो हमे नीचे Comments करके अवश्य बताए।
3 टिप्पणियाँ
Good knowledge for beginners of computer science.¯\_(ツ)_/¯
जवाब देंहटाएंAwesome fact fabulous
जवाब देंहटाएंUseful information for beginners ...
जवाब देंहटाएंअपने समस्याओं अथवा सुझावों को यहाँ कमेंट के रूप मे हमें बताएं।
Emoji