Latest Updates

5/recent/ticker-posts

इन्टरनेट क्या है? : what is Internet?

मित्रो आज हम सभी अपने इस नए सेगमेंट में  इंटरनेट (Internet) के बारे में जानेंगे की इंटरनेट क्या है? और इसका क्या उपयोग है साथ ही इंटरनेट के द्वारा क्या क्या कार्य किया जा सकता है इन सब के बारे में जानेंगे।  

इंटरनेट का महत्त्व आज के समय में सूचना तकनीक में सबसे अधिक है इंटरनेट का उपयोग दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है आज सूचनओं के आदान प्रदान का सबसे प्रभावशाली माध्यम इंटरनेट है।


 

इंटरनेट (Internet):

इंटरनेट लाखों करोड़ो स्वतंत्र नेटवर्कों का ऐसा संयुक्त नेटवर्क है, जिसमे प्रत्येक नेटवर्क एक ऐसे माध्यम से जुड़ा होता है, जिसकी सहायता से यह अन्य नेटवर्क से सूचनओं के आदान प्रदान करता है। इंटरनेट इंटरकनेक्टेड कंप्यूटर नेटवर्क की एक वैश्विक प्रणाली है जो इंटरनेट प्रोटोकॉल सूट (TCP/IP ) का उपयोग करता है। वैसे इसका संचालन किसी एक संगठन द्वारा नहीं किया जाता है, लेकिन  इंटरनेट को कुछ इंटरनेट सर्विस प्रदाता (ISP- Internet Service Providers) के द्वारा कण्ट्रोल किया जाता है जो निम्न है- 

1. Verizon Fios, 2. Time Warner Cable, 3. Comcast Xfinity, 4. Cox, 5. Century Link,

 6. AT&T, 7. Suddenlink, 8. Frontier, 9. Charter, 10.Cable One

इंटरनेट को अमेरिका के रक्षा मंत्रालय के लिए तैयार किया गया था, इंटरनेट सत्र 1969 में बना था इसे उस समय ARPANET (Advanced Research Project Agency Network)  था, इसके साथ अनेक स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क ARPANET से TCP/IP  से जुड़े थे।  TCP / IP (Transmission Control Protocol / Internet Protocol) को  1974 में विंट सर्फ (Vint Cerf) और बॉब कहन (Bob Kahn) ने विकसित किया था। सन 1990  ARPANET को नेशनल साइंस फाउंडेशन (NSF- National Science Foundation) ने अपने आधीन कर लिया और इसी NSFNET नाम गया जिसका पूरा नाम नेशनल साइंस फॉउण्डेशन नेटवर्क (National Science Foundation Network) फिर बाद में इस नेटवर्क को सन 1995 में इंटरनेट (Internet) का नाम गया।  

 भारत में सन 15 अगस्त 1995 में शुरू किया गया था तथा भारत में VSNL (Videsh Sanchar Nigam Limited) इंटरनेट सेवाएँ प्रदान करती है।  

विंट सर्फ (Vint Cerf) को इंटरनेट का जनक कहा जाता है।  

इंटरनेट को साधारण रूप से एक्सेस नहीं सकते है इसको उपयोग हमे वेब ब्राउज़र (Web Browser) की आवश्यकता पड़ती है जिसके इंटरनेट से जुड़ करके किसी भी प्रकार के डाटा की जानकारी ले सकते है कुछ प्रमुख वेब ब्राउज़र निम्न है-
Google Chrome, Internet explorer, Microsoft Edge, Opera Browser, Safari Browser, Duck Duck Go Browser आदि।  

इंटरनेट से लाभ (Advantages of Internet)

इंटरनेट के द्वारा ऑनलाइन सूचनाओं का आदान प्रदान :

आज कल इंटरनेट के माध्यम से ईमेल, विडिओ, ऑडियो तथा टेक्स्ट के माध्यम अपनी विचारो एवम कथनो को दुनिया के एक कोने दूसरे कोने आसानी भेज सकते है और उसका प्रत्युत्तर (Reply) भी प्राप्त कर सकते है।  

इंटरनेट के द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग :

इंटरनेट के माध्यम से आप घर बैठे की शॉपिंग कर सकते है आज के समय में बहुत सारे शॉपिंग स्टोर्स और कम्पनियाँ  इंटरनेट के द्वारा ऑर्डर्स को लेते है और सामान की डेलिवरी आपके घर पर किये देती है जैसे- Amazon, Flipkart, Jio mart, Mintra Shopping, Snapdeal आदि।  

इंटरनेट के द्वारा ऑनलाइन बिल:

इंटरनेट के माध्यम आप घर बैठे सभी प्रकार के बिलों का भुगतान कर सकते है जैसे- बिजली बिल, फ़ोन रिचार्ज, टीवी रिचार्ज आदि सभी प्रकार के बिल्स का भुगतान सकते है।  

इंटरनेट के द्वारा ऑनलाइन व्यापार बढ़ाना:

इंटरनेट के माध्यम से आप अपने व्यापार को ऑनलाइन माध्यम से बढ़ा सकते है सकते है आज के समय सभी बड़ी बड़ी कंपनियां व्यापार को ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से लोगो तक पहुंचाते है।   

इंटरनेट के द्वारा ऑनलाइन मनोरंजन:

इंटरनेट आज के समय में मनोरंजन का बहुत ही अच्छा साधन बन चुका है इसके द्वारा आप अपने खाली समय में मूवी, गाने और साथ ही साथ इंटरनेट के द्वारा आप सोशल मीडिया के माध्यम से आप चैटिंग भी कर सकते है।   

इंटरनेट से हानि (Disadvantages of Internet)

इंटरनेट फ्री नहीं है:

इंटरनेट को मुफ्त में एक्सेस नहीं कर सकते हो आपको कुछ न कुछ भुगतान करना पड़ता है अर्थात इसके लिए आपको रिचार्ज करवाना।  

इंटरनेट के द्वारा समय की बर्बादी:

इंटरनेट को आवश्यकता अनुसार ही उपयोग करना चाहिए अर्थात हमें जितनी जरूरत हो उतनी ही समय तक उपयोग चाहिए इसके ज्यादा उपयोग से समय स्वास्थ्य दोनों ही प्रभावित हैं।  

इंटरनेट के द्वारा से गलत सूचना फैलाना:

इंटरनेट एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा अपनी किसी भी सूचना को एक जगह से दूसरी जगह आसानी से भेज सकते है लेकिन इंटरनेट के गलत सूचनाओं को भी बिना सोचे समझे साझा कर है, जो की बहुत ही गलत है।  

इंटरनेट के द्वारा डाटा का चोरी करना:

आज कल इंटरनेट उपयोग किसी भी व्यक्ति विशेष की डाटा चोरी करने में किया जाता हैऔर उस डाटा को बेचा जाता है, जिसे साइबर क्राइम के अंतर्गत रखा जाता है।  

इंटरनेट के द्वारा धोखाधड़ी करना:

इंटरनेट के द्वारा किसी भी व्यक्ति की निजी जानकारी को चुरा कर बेवजह के मैसेज और ईमेल भेज कर ठगने का काम करते रहते है। बिना सही पते और जानकारी के आये हुए मैसेज और मेल आदि को कभी भी  चाहिए इससे धोखाधड़ी के अवसर बन जाते है।  

सुरक्षा (Security):

चूँकि इंटरनेट हमारे जीवन का अभिन्न अंग है जिसके माध्यम से हम अपनी सूचनाओं और विचारों को आसानी से साझा कर सकते है यह हमारे काम को आसान बनता है लेकिन ये ध्यान रखना चाहिए  इंटरनेट की दुनिया में सब कुछ सच नहीं होता है इंटरनेट पर आप अपनी निजी जानकारिया जैसे अपनी पूरी जानकारी , अपने बैंक का विवरण, डेबिट और क्रेडिट कार्ड का विवरण, OTP, Card Pin, आदि को कभी भी किसी के भी साथ साझा न करें।  

Conclusion:

हम सभी ने इस लेख में इंटरनेट क्या है ?, इंटरनेट के हानि और लाभ (What is Internet? and Advantages or Disadvantages of Internet) के बारे में जाना। अगर आपको यह लेख पसंद आयी हो, तो आप कृपया इस लेख को अपने सोशल मीडिया (Social Media) पर जरुर साझा (Share) कीजिये। इसके अलावा अगर आपके पास में इस लेख (Article) को लेकर कोई भी सुझाव या doubts है, तो हमे नीचे Comments करके अवश्य बताए। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ