Latest Updates

5/recent/ticker-posts

इंटरनेट प्रोटोकॉल क्या होता है? : what is Internet Protocol?

मित्रों आज हम सभी इस नए आर्टिकल मे इंटरनेट प्रोटोकॉल के बारे मे जानेंगे की Internet Protocol क्या होता है और इनका Internet और Network मे किस प्रकार से कार्य होता है । 

Protocol

मित्रों जैसा की हम सभी जानते है की एक आम व्यक्ति को किसी भी तरह के कार्य आदि को करने के लिए कुछ नियम कानून का पालन करना होता ठीक उसी प्रकार से जब अपने Data (Messages, Emails, Calls etc.) को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस मे भेजते है तो हमारे Data, Network मे कुछ नियम कानूनों का पालन करते हुए जाते है, ताकि हमारा Data सही तरह से और पूर्ण रूप से अगले डिवाइस पर आसानी से पहुँच जाए।

 इंटरनेट प्रोटोकॉल (Internet Protocol) :

इंटरनेट के द्वारा जब एक नेटवर्क के डिवाइस से दूसरे नेटवर्क के डिवाइस मे Data का स्थानांतरण किया जाता है तो Data Transfer के दौरान Data को कुछ नियमों का पालन करना होता है ताकि हमारा Data पूर्ण रूप से और सही समय पर पहुँच सके । 

अर्थात एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस के बीच डाटा का स्थानांतरण के दौरान डाटा जिन नियम का पालन करते हुए स्थानांतरित होता है उसे प्रोटोकॉल के नाम से जाना जाता है । 



कुछ प्रमुख प्रोटोकॉल निम्न है-

  • HTTP: Hyper Text Transfer Protocol
  • TCP: Transmission Control Protocol 
  • IP: Internet Protocol
  • UDP: User Datagram Protocol 
  • SMTP: Simple Mail Protocol
  • POP: Post Office Protocol
  • IMAP: Internet Mail Access Protocol
  • FTP: File Transfer Protocol

Conclusion:

हम सभी ने इस लेख में इंटरनेट प्रोटोकॉल क्या होता है? : what is Internet Protocol? के बारे में जाना की इंटरनेट प्रोटोकॉल क्या होता है? : what is Internet Protocol?और यह किस प्रकार से कार्य करता है । अगर आपको यह लेख पसंद आयी हो, तो आप कृपया इस लेख को अपने सोशल मीडिया (Social Media) पर जरूर साझा (Share) कीजिये। इसके अलावा अगर आपके पास में इस लेख (Article) को लेकर या कंप्यूटर से संबंधित किसी भी प्रकार का कोई भी सुझाव या doubts है तो हमें नीचे Comments करके अवश्य बताए। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ