Latest Updates

5/recent/ticker-posts

CCC कोर्स क्या है ? : What is CCC Course ?

मित्रों, आज हम सभी CCC कोर्स के बारे में जानेंगे CCC कोर्स क्या है और इस कोर्स को कहाँ से किया जाता है, किन लोगों को ये कोर्स करना चाहिए और साथ ही इस कोर्स के लाभ के बारे मे भी जानेंगे। तो आज के इस सेगमेंट मे हम इस कोर्स के सम्पूर्ण विवरण के बारे मे जानने की कोशिश करते है । आइये सीखते है….

CCC क्या है?

CCC सर्टिफिकेट कोर्स: 

CCC का पूरा नाम Course on Computer Concept है । यह Computer की एक बेसिक ज्ञान वाला कोर्स है अर्थात इस कोर्स के अंतर्गत आपको कंप्युटर की बेसिक जानकारियाँ दी जाती है । इस कोर्स को NIELIT (National Institutes of Electronics and Information Technology) के द्वारा प्रदान कराई जाती है । CCC कोर्स सर्टिफिकेट का उपयोग आप सरकारी और गैर सरकारी कामों मे उपयोग किया जा सकता है । पाठ्यक्रम को एक व्यक्ति को पेशेवर के साथ-साथ दिन-प्रतिदिन के उपयोग के लिए कंप्यूटर का उपयोग करने के लिए तैयार किया गया है। यह प्रावधान सैद्धांतिक पृष्ठभूमि के साथ-साथ सॉफ्टवेयर/पैकेजों का गहन ज्ञान। कोर्स पूरा करने के बाद अवलंबी डिजिटल रूप से साक्षर होंगे और सक्षम होंगे ।  यह कोर्स सभी के लिए है चाहे वह स्टूडेंट्स हो या अन्य । 

इस कोर्स के अतर्गत आपको Computer Fundamentals, Internet & Networking, Microsoft Office (Word, Excel, PowerPoint), Social Media, आदि के बारे मे जानकारी दी जाती है । 


परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern):  

इस कोर्स का परीक्षा पैटर्न Computer आधारित 100 प्रश्नों का MCQ (Multiple Choice Question) होता है । 
जिसको 90 मिनट यानि की 01:30 मिनट मे complete करना होता है ।  

कोर्स की अवधि (Course Duration): 

इस कोर्स की अवधि 80 घंटे या फिर कहे की 3 माह होती है । 

योग्यता Eligibility: 

कंप्यूटर पर पाठ्यक्रम में आवेदन करने और परीक्षा में बैठने के लिए किसी न्यूनतम योग्यता की आवश्यकता नहीं है । 

नौकरी भूमिका  (Job Role):

Computer Operator, Data Entry Operator and Social Media Operator etc. 

विस्तृत सिलेबस  (Detailed Syllabus):

कोर्स की Detailed Syllabus के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए…

👇👇👇👇👇👇👇👇

Course Syllabus 

आवेदन शुल्क (Form Online Fee):

कोर्स के  लिए फ़ॉर्म आवेदन शुल्क मात्र - 590/ rs. है। 

कोर्स मे आवेदन करें ( Apply in this course):  

कोर्स मे आवेदन आप NIELIT की Official Website पर विजिट कर सकते है या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है।

👇👇👇👇👇👇👇👇

 Apply Now 

Conclusion:

हम सभी ने इस लेख में CCC (Course on Computer Concept) कोर्स  के बारे में जाना। अगर आपको यह लेख पसंद आयी हो, तो आप कृपया इस लेख को अपने सोशल मीडिया (Social Media) पर जरूर साझा (Share) कीजिये। इसके अलावा अगर आपके पास में इस लेख (Article) को लेकर कोई भी सुझाव या doubts है, तो हमें नीचे Comments करके अवश्य बताए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ