Latest Updates

5/recent/ticker-posts

कंप्यूटर सी.पी.यू : Computer C.P.U

मित्रो, आज हम अपने इस नए सेगमेंट में कंप्यूटर के सबसे अहम भाग C.P.U के बारे में जानेंगे की, CPU क्या है और इसका हमारे कंप्यूटर सिस्टम में क्या भूमिका है। तो आइये सीखना शुरू करते है …..
मित्रो जैसा की आप सबको पता होगा की हम इंसानो को कुछ भी सोचने, समझने तथा निर्णय लेने के लिए मस्तिष्क की आवश्यकता होती है ठीक उसी प्रकार से कंप्यूटर को भी गणना करने के लिए एक मस्तिष्क की आवश्यकता पड़ती है  कंप्यूटर के इसी मस्तिष्क को हम CPU के नाम से जानते है।  


C.P.U

C.P.U (Central Processing Unit)  क्या है ? 

CPU का पूरा नाम central  processing  unit  है  इसको हम कंप्यूटर के मस्तिस्क के नाम से जानते है  यह कंप्यूटर का सबसे मुख्य  भाग है इसके माध्यम से कंप्यूटर सिस्टम किसी भी प्रकार  के आंकड़ों (Data ) गणना करता है और उस डाटा से सम्बंधित हमे परिणाम प्रदान करता है  एक कंप्यूटर सिस्टम के सारे कार्यो को  CPU द्वारा किया जाता है | 


CPU के मुख्यतः तीन भाग होते  है  जो निम्नवत है -

१)  A.L.U (Arithmetical Logical Unit )
२)  C.U   (Control  Unit) 
३)  M.U  (Memory  Unit)

१) A.L.U (Arithmetical Logical Unit):

ALU, कंप्यूटर CPU का एक अहम् भाग जिसके माध्यम से अरिथमटिकल (जोड़, घटाना, गुणा, भाग ) और लॉजिकल (तुलनात्मक गणना) जैसी गणनाएँ की जाती है |  
 

२) C.U (Control  Unit): 

कण्ट्रोल यूनिट कंप्यूटर सिस्टम का वह भाग है जिसके माध्यम से कंप्यूटर  भाग को और काम करने के तरीको को कण्ट्रोल करने किया जाता है ताकि गणनाऐं  शुद्ध और जल्दी से हो सके | 

३) M.U (Memory Unit):

मेमोरी यूनिट कंप्यूटर स्मृति (याद्दास्त) होती है अर्थात इस यूनिट के माध्यम से  कंप्यूटर सिस्टम के सभी प्रकार के डाटा (Data / आँकणो) को Temporary अथवा Permanently स्टोर करके रखता है ताकि कंप्यूटर अथवा यूजर (उपयोगकर्ता) उसे (data) को अपनी आवश्यकता अनुसार  उपयोग कर सके | 

मेमोरी यूनिट मुख्यतः  दो प्रकार की होती है जो निम्न है….
१) Primary Unit 
२) Secondary Unit  
मेमोरी का मापन: 
मेमोरी का मापन निम्न तरह से किया जाता है -
1 Bit= Binary Digit
8 Bit= 1 Bytes
1024 Bytes= 1 Kilo Bytes (KB)
1024 KB= 1 Mega Bytes   (MB)
1024 MB= 1 Giga Bytes    (GB)
1024 GB= 1 Terra Bytes    (TB)
1024 TB= 1 Peta Bytes     (PB)
1024 PB= 1 Exa Bytes       (EB)
1024 EB= 1 Zetta Bytes    (ZB)
1024 ZB= 1 Yotta Bytes    (YB)
1024 YB= 1 Bronto Bytes  (BB)
1024 BB= 1 Geop Bytes     (GB)
Geop Bytes मेमोरी की सबसे बड़ी मात्रा है।

Conclusion:

हम सभी ने इस लेख में सी.पी.यू क्या है ? और सी.पी.यू के भाग (What is C.P.U? and Part of C.P.U) के बारे में जाना। अगर आपको यह लेख पसंद आयी हो, तो आप कृपया इस लेख को अपने सोशल मीडिया (Social Media) पर जरुर साझा (Share) कीजिये। इसके अलावा अगर आपके पास में इस लेख (Article) को लेकर कोई भी सुझाव या doubts है, तो हमे नीचे Comments करके अवश्य बताए। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ