Latest Updates

5/recent/ticker-posts

कंप्यूटर की मेमोरी : Memory of Computer

मित्रों हम लोग अपने पिछले भाग में कंप्यूटर और कंप्यूटर के मष्तिष्क के बारे में जाना था लेकिन आज अपने इस नए सेगमेंट में कंप्यूटर के मेमोरी के बारे में जानेंगे की कंप्यूटर की मेमोरी क्या होती है और इसका कंप्यूटर में क्या उपयोग है | 

computer memory image

Computer Memory 

कंप्यूटर मेमोरी, किसी भी कंप्यूटर सिस्टम का एक सबसे अहम भाग है, इसे कंप्यूटर की स्मृति (याद्दाश्त) के नाम से भी जाना जाता है कंप्यूटर सिस्टम को किसी भी प्रकार का कार्य करने के लिए हम जो भी डाटा देते है वह डाटा सबसे पहले मेमोरी में जा कर स्टोर होता ताकि उस डाटा पर ठीक प्रकार से कार्य करके सही परिणाम (Results) प्रदान कर सके |  कंप्यूटर में मुख्यतः तीन प्रकार  का डाटा स्टोर करके रखता है-

१) Inputted  Data   ( वह डाटा जिसे यूजर इनपुट करता है )

२) Processing Data  (कंप्यूटर के कार्य करने के दौरान का डाटा)

३) Output / Result / Final Information (वह डाटा जो फाइनल रिजल्ट के रूप में मिलता है)

उपरोक्त तीन प्रकार के डाटा अथवा रिजल्ट को स्टोर करके रखता है, 

Computer Memory Units:

1 Bit          =     Binary Digit

4 Bit        =    1 Nibble

8 Bit        =    1 Byte

1024 Byte                      =     1 KB (Kilo Byte)

1024 KB (Kilo Byte)     =     1 MB (Mega Byte)

1024 MB (Mega Byte)  =     1 GB (Giga Byte)

1024 GB (Giga Byte)    =     1 TB (Terra Byte)

1024 TB (Terra Byte)    =     1 PB (Peta Byte)

1024 PB (Peta Byte)      =     1 EB (Exa Byte)

1024 EB (Exa Byte)      =     1 ZB (Zetta Byte)

1024 ZB (Zetta Byte)    =     1 YB (Yotta Byte)

1024 YB (Yotto Byte)   =     1 BB (Bronto Byte)

1024 BB (Bronto Byte) =     1 GB (Geop Byte)

नोट:- Geop Byte को मेमोरी की सबसे बड़ी यूनिट मानी जाती है।  

Computer Memory के प्रकार : 

कंप्यूटर की मेमोरी मुख्यतः दो प्रकार की होती है-

  • Primary Memory 
  • Secondary Memory 

1). Primary Memory: 

यह एक कंप्यूटर सिस्टम की मुख्य मेमोरी होती है, इसे Main Memory  के नाम से भी जाना जाता है क्योकि Main Memory, कंप्यूटर मेमोरी की वह प्रकार है जिसके माध्यम से डाटा पर प्रोसेसिंग (कार्य) करवाई जाती है | यह मेमोरी डाटा को हमेशा के लिए स्टोर करके नहीं रखती है | 

प्राइमरी मेमोरी दो प्रकार की होती है जो निम्न है-

  • RAM (Random Access Memory)
  • ROM (Read Only Memory) 

a) RAM (Random Access  Memory):

RAM का पूरा नाम Random Access Memory है यह कंप्यूटर की प्राइमरी मेमोरी का एक भाग है  जैसा की नाम से ही प्रतीत है की यह मेमोरी डाटा को Randomly एक्सेस करने जिम्मेदार होती है  

RAM Memory Image

यह एक वोलेटाइल मेमोरी होती है यह मेमोरी हमेशा रेफ्रेश होती रहती है अर्थात जब इलेक्ट्रिसिटी ब्रेक होती है तो यह मेमोरी अपने अंदर स्टोर की गई सारे डाटा को मिटा देती है, यह एक प्रकार की गतिशील मेमोरी होती है, एक डाटा पर प्रोसेसिंग कराने की जिम्मेदारी इसी मेमोरी की होती है | 

एक RAM मेमोरी मुख्यतः निम्न प्रकार की होती है-

  1. SRAM (Static Random Memory)
  2. DRAM (Dynamic Random Memory)
  3. SDRAM (Synchronous Dynamic Random Access Memory)  

b) ROM (Read Only Memory):

यह मेमोरी  प्राइमरी मेमोरी का ही एक भाग है, इसे नॉन वोलेटाइल मेमोरी के नाम से भी जाना जाता है अर्थात यह मेमोरी बार बार रिफ्रेश नहीं होती है मतलब की अगर कार्य करने के दौरान इलेक्ट्रिसिटी ब्रेक हो जाती है तो इस मेमोरी के अंदर स्टोर्ड डाटा कबि डिलीट नहीं होते है |  साथ ही इस मेमोरी में जो डाटा एक बार स्टोर कर दिया जाता है वो जल्दी मिटाया नहीं जा सकता है | 

ROM memory Image

एक ROM  मेमोरी मुख्यतः निम्न प्रकार की होती है -

  1. PROM (Programmable Read Only Memory)
  2. EPROM (Erasable Programmable Read Only Memory)
  3. EEPROM (Eclectically Erasable Programmable Read Only Memory)

2). Secondary Memory:

कंप्यूटर सिस्टम के अंतर्गत मेमोरी का वह भाग जहा पर हम अपने डाटा को परमानेंटली स्टोर करके रखते ताकि उसे (डाटा को ) को भविष्य में उपयोग करने के लिए प्राप्त किया जा सके, ऐसे मेमोरी को कंप्यूटर की Secondary Storage या Secondary Memory के नाम से जाना जाता है | 

Secondary Storage निम्न प्रकार की होती है-

DVD Image



Floppy Disk Image

Conclusion:

हम सभी ने इस लेख मेंकम्यूटर मेमोरी क्या है ? कंप्यूटर मेमोरी के प्रकार (What is computer memory? and type  of computer memory) के बारे में जाना। अगर आपको यह लेख पसंद आयी हो, तो आप कृपया इस लेख को अपने सोशल मीडिया (Social Media) पर जरुर साझा (Share) कीजिये। इसके अलावा अगर आपके पास में इस लेख (Article) को लेकर कोई भी सुझाव या doubts है, तो हमे नीचे Comments करके अवश्य बताए। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ