Latest Updates

5/recent/ticker-posts

कंप्यूटर का हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर : Hardware and Software of Computer

मित्रों आज हम सभी इस नए सेगमेंट में कंप्यूटर के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बारे में जानेंगे की कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर क्या होता है और इन सबकी कंप्यूटर सिस्टम में क्या भूमिका होती है। …..



कंप्यूटर मुख्यतः दो भागों से मिलकर बना होता है -

  • हार्डवेयर (Hardware)
  • सॉफ्टवेयर (Software)

कंप्यूटर हार्डवेयर (Computer Hardware):

कंप्यूटर सिस्टम के भौतिक भाग (Physical Part) को हार्डवेयर (Hardware) के नाम से जाना जाता हैहार्डवेयर को हम स्पर्श (Touch) कर सकते है। हार्डवेयर के माध्यम से डाटा (Data) को कंप्यूटर सिस्टम में इनपुट किया जाता है और हार्डवेयर के माध्यम से परिणाम (Result) भी प्राप्त होता है

जैसे- कीबोर्ड, माउस, प्रिंटर, CPU, मॉनिटर आदि सभी हार्डवेयर है 


Computer Hardware 

कंप्यूटर सॉफ्टवेयर (Computer Software):

सॉफ्टवेयर, कंप्यूटर सिस्टम का एक आतंरिक या लॉजिकल भाग है, जिनके माध्यम से हार्डवेयर को मैनेज (Manage) और कण्ट्रोल (Control) करने का काम किया जाता हैं, और साथ ही साथ यह इनपुट किये गए डाटा (Data) पर आवश्यक प्रोसेसिंग (Processing) करवाई जाती है । 

"प्रोग्रामो के समूह को सॉफ्टवेयर के नाम से जाना जाता है। "

सॉफ्टवेयर मुख्यतः तीन प्रकार के होते है जो निम्न है-

  1. सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software)
  2. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software)
  3. यूटिलिटी सॉफ्टवेयर (Utility Software)

सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software): 

सिस्टम सॉफ्टवेयर, कंप्यूटर सिस्टम का वह सॉफ्टवेयर होता है जो एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application  software) और सिस्टम (Computer  System) के बीच में एक इंटरफ़ेस बनाने का कार्य करते है।  सिस्टम सॉफ्टवेयर हार्डवेयर और बाकि के सॉफ्टवेयरों का संचालन करते है। एक सिस्टम सॉफ्टवेयर स्वतंत्र रूप से कार्य करता है इसे कार्य करने के लिए किसी अन्य सॉफ्टवेयर पर निर्भर नहीं होना पड़ता है।  
जैसे- ऑपरेटिंग सिस्टम, कम्पाइलर, असेम्बलर, डिबगर, ड्राइवर्स  आदि।   

System Software Banner
System Software


एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software):

एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर, वे सॉफ्टवेयर होते है जो उपयोगकर्ता (User) के आवश्यकता अनुसार डाटा (Data) पर विशिष्ट कार्य करते है। इस प्रकार के सॉफ्टवेयर उपयोगकर्ता (User) के अनुसार इनस्टॉल (Install) किये जाते है।  एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर स्वयं कार्य नहीं कर सकते है ये सॉफ्टवेयर, सिस्टम सॉफ्टवेयर की मदद से कार्य करते है, और सिस्टम सॉफ्टवेयर की अनुपस्थिति में एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को चलाया नहीं जा सकता है। 
जैसे- वर्ड प्रोसेसर (Word Processor), वेब ब्राउज़र (Web Browser), मीडिया प्लेयर (Media Player) इत्यादि। 
   
Application Software banner
Application Software

यूटिलिटी सॉफ्टवेयर (Utility Software):

यूटिलिटी सॉफ्टवेयर, वे सॉफ्टवेयर होते है जो कंप्यूटर सिस्टम को Repair करके सिस्टम की Work Processing को बढ़ाने का कार्य करते है। यह सॉफ्टवेयर हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर (सिस्टम सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर) और साथ ही साथ ऑपरेटिंग सिस्टम को भी Manage और Optimise करने का काम करते है।   
जैसे- एंटीवायरस (Antivirus), डिस्क डीफ्रेग्मेंटेर (Disk Derangement), बैकअप और स्टोरेज (Backup and Storage) इत्यादि।   
Utility Software Banner

Utility Software


Conclusion:

हम सभी इस लेख में कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर (Computer Hardware and Software) के बारे में जाना। अगर आपको हमारी यह लेख पसंद आयी हो, तो आप कृपया करके इस लेख को सोशल मीडिया (Social Media) पर जरुर साझा (Share) कीजिये। इसके अलावा अगर आपके मन में इस लेख (Article) को लेकर कोई भी सुझाव या doubts है, तो हमे नीचे  Comments करके जरुर बताए। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ