Latest Updates

5/recent/ticker-posts

HTML Language क्या है ? What is HTML Language ?

मित्रों, आज हम सभी Web Design के इस नए सेगमेंट मे HTML Language के बारे में जानेंगे कि HTML Language क्या है ? और इसका Web Design के अंतर्गत किस प्रकार से उपयोग किया जाता है। तो चलिए कुछ नया सीखते है । …….


HTML

Introduction to HTML (Hyper Text Markup Language):

HTML का पूरा नाम Hyper Text Markup Language है। इसका उपयोग Web Design यानि की किसी भी वेबसाईट के पेजों को और उनके contents को अच्छे से प्रदर्शित करने के लिए उपयोग किया जाता है । HTML के माध्यम से contents अथवा information's आदि को सुंदर और आकर्षक तरीके से WWW (World Wide Web) मे आसानी से Present करने का एक माध्यम है। 

HTML Language को Tim Berners Lee ने सन 1991 मे Create किया गया था। HTML Language को W3C (world wide web consortium) के द्वारा मैनेज किया जाता है। W3C एक international community है, जो web standards create और manage करती है।

किसी भी वेबसाईट के वेब पेजों को बनाने के लिए हमेशा HTML Language का उपयोग किया जाता है क्योंकि HTML मे बनाए गए वेब पेजों को सभी platform's पर देखा जा सकता है। 

Versions of HTML (HTML के वर्ज़न): 

HTML के अभी तक के कई सारे वर्ज़न आ चुके है, इसके हर एक वर्ज़न मे कुछ न कुछ नया add किया गया है। html के वर्ज़न निम्न लिखित है:-
  • HTML 1.0
  • HTML 2.0
  • HTML 3.0
  • HTML 3.2
  • HTML 4.01
  • HTML 5.0
  • XHTML

HTML 1.0 :

यह HTML का पहला वर्ज़न था। उस समय के दौरान HTML के माध्यम से simple text के साथ webpages बनाए जाते थे। 

HTML  2.0 :

यह HTML का दूसरा वर्ज़न था। HTML 2.0 मे पहले वर्ज़न के सारे features को update किया गया जिससे HTML  webpages बनाने का एक बुनियादी माध्यम बन चुका था। 

HTML  3.0 :

यह HTML का तीसरा वर्ज़न था। इस वर्ज़न तक HTML काफी लोकप्रिय हो चुका था । इस वर्ज़न के साथ ब्राउजर मे compatibility समस्या होने की वजह से इस वर्ज़न को रोक दिया गया था लेकिन बाद मे इसे नए अपडेट के साथ लांच किया गया। 

HTML  3.2 :

यह HTML का तीसरा वर्ज़न का updated version था। यह वर्ज़न HTML 3.0 का updated वर्ज़न है। इस वर्ज़न मे पिछली सारी कमियों को दूर करके इसे लॉन्च किया गया था। उस समय तक W3C ने HTML को website development के लिए standard घोषित कर चुका था। यानि की HTML का उपयोग अब सीमित नहीं रहा इसे अब विश्व स्तर पर उपयोग किया जाने लगा। 

HTML  4.01 :

यह HTML का चौथा वर्ज़न था। इस नए वर्ज़न मे कुछ नए टैग्स के साथ CSS (Cascading Style Sheet) को भी introduce किया  गया था।  इस दौरान HTML पूरी modern हो चुका था।

HTML  5.0 :

यह HTML का सबसे Latest Version है । यह वर्ज़न पिछले सारे वर्जनों को update करके बनाया गया है। इस वर्ज़न मे कुछ smart और latest टैग्स का उपयोग किया गया है जो web pages को बनाने मे एक अलग अनुभव प्रदान करता है। इस वर्ज़न के द्वारा Web Designing और भी आसान हो गई।

XHTML  :

HTML का यह वर्ज़न HTML  4.01 के बाद लॉन्च किया गया था । इसमे HTML के साथ XML (Extensible Markup Language) को भी जोड़ा गया था। 

Conclusion:

हम सभी ने इस लेख में HTML (Hyper Text Markup Language)  के बारे में जानाअगर आपको यह लेख पसंद आयी हो, तो आप कृपया इस लेख को अपने सोशल मीडिया (Social Media) पर जरूर साझा (Share) कीजिये। इसके अलावा अगर आपके पास में इस लेख (Article) को लेकर कोई भी सुझाव या doubts है, तो हमें नीचे Comments करके अवश्य बताए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ