Latest Updates

5/recent/ticker-posts

नेटवर्क टोपोलॉजी : Network Topology

मित्रों आज सभी इस नए सेगमेंट में नेटवर्क टोपोलॉजी (Network Topology) के बारे जानेंगे की टोपोलॉजी क्या होती है और इसका नेटवर्क में किस प्रकार उपयोग जाता है, और इसकी नेटवर्क में क्या भूमिका होती है। और भी बहुत कुछ .................

Network Topology Image

नेटवर्क टोपोलॉजी (Network Topology):

नेटवर्क टोपोलॉजी किसी भी नेटवर्क के आतंरिक और बाह्य डिज़ाइन अथवा लेआउट को स्पष्ट करता है अर्थात् कम्प्यूटरों का आपस में जुड़ने ढंग ही टोपोलॉजी कहलाता है । साथ ही एक नेटवर्क टोपोलॉजी यह निर्धारित है कि एक कंप्यूटर सिस्टम निश्चित नेटवर्क के अंदर किसी दूसरे कंप्यूटर से  करके एक दूसरे को किस प्रकार से डाटा का आदान प्रदान करते है। यह कंप्यूटर सिस्टम्स और नेटवर्क डिवाइस की एक ऐसी व्यवस्था होती है जिसमे सभी एक दूसरे से जुड़े होते है।  

नेटवर्क टोपोलॉजी मुख्यतः दो प्रकार की होती है जो की निम्न है -

  • फिजिकल टोपोलॉजी (Physical Topology)
  • लॉजिकल टोपोलॉजी (Logical Topology)

1) फिजिकल टोपोलॉजी (Physical Topology):

फिजिकल टोपोलॉजी एक नेटवर्क टोपोलॉजी का प्रकार है।  फिजिकल टोपोलॉजी किसी भी नेटवर्क टोपोलॉजी का बाह्य (बाहरी) लेआउट होता है जो एक डिवाइस को दूसरे डिवाइस के साथ केबल या बिना केबल के किस प्रकार  कनेक्ट किया गया है यह निर्धारित करता है। फिजिकल टोपोलॉजी निम्न प्रकार की होती है-

  • BUS Topology
  • STAR Topology 
  • RING Topology 
  • TREE Topology 
  • MESH Topology 

बस टोपोलॉजी (BUS Topology):

एक बस टोपोलॉजी, एक फिजिकल नेटवर्क टोपोलॉजी का एक प्रकार है यह एक प्रकार की ऐसी टोपोलॉजी होती है जो एक ट्रेवल बस के आकर की दिखती है।  इस टोपोलॉजी में सारे नोड्स (कंप्यूटर सिस्टम) एक दूसरे से एक बस के आकर में एक मुख्य केबल (जिसे बैकबोन केबल के नाम से भी जाना जाता है।) से इंटरकनेक्टेड (जुड़े रहना) रहते है इस टोपोलॉजी में एक नोड (कंप्यूटर सिस्टम) मुख्य सर्वर होता है बाकि सारे नोड्स (कंप्यूटर सिस्टम्स) क्लाइंट्स होते है, ये क्लाइंट्स डम्ब टर्मिनल होते है अर्थात इनके अपनी किसी भी प्रकार की कोई इनफार्मेशन (डाटा)  नहीं होते है ये सभी क्लाइंट्स नोड, सर्वर से डाटा या इनफार्मेशन को प्राप्त करते है।   

BUS Network Topology Image

स्टार टोपोलॉजी (STAR Topology):

स्टार टोपोलॉजी, नेटवर्क टोपोलॉजी का एक प्रकार है जिसमे सभी नोड्स ( कंप्यूटर सिस्टम) एक दूसरे से एक स्टार (तारा) के आकार में एक नेटवर्क डिवाइस से इंटरकनेक्टेड रहते है इस डिवाइस का नाम हब और स्विच है।  इस टोपोलॉजी किसी सर्वर कंप्यूटर की आवश्यकता नहीं होती है। इस टोपोलॉजी में सभी कंप्यूटर सिस्टम इन्ही  नेटवर्क डिवाइस एक हब और एक स्विच के जुड़ करके अपने डाटा का आदान प्रदान करते है।  

Star Topology Image

रिंग टोपोलॉजी (RING Topology):

रिंग टोपोलॉजी, नेटवर्क टोपोलॉजी का प्रकार है। यह एक प्रकार की ऐसी नेटवर्क टोपोलॉजी है सभी नोड्स (कंप्यूटर सिस्टम्स) एक दूसरे से एक रिंग के आकार में इंटरकनेक्टेड रहते है और डाटा का ट्रांसमिशन क्लॉक वाइज में होता है इस नेटवर्क टोपोलॉजी में किसी भी प्रकार के सर्वर या किसी डिवाइस  इस्तेमाल नहीं किया जाता है जैसे की बाकी के दो ऊपर के टोपोलॉजी में उपयोग किया जाता है। इस टोपोलॉजी में डाटा ट्रांसमिशन टोकन रिंग के माध्यम से होता है।  

Ring Topology Image

ट्री टोपोलॉजी (TREE Topology): 

ट्री टोपोलॉजी एक नेटवर्क टोपोलॉजी है यह टोपोलॉजी, बस टोपोलॉजी और स्टार टोपोलॉजी की कॉम्बिनेशन से बनती है अर्थात अर्थात यह टोपोलॉजी बस और स्टार टोपोलॉजी के संयोजन से बनती है।  इस टोपोलॉजी को स्टार-बस अथवा हाइब्रिड टोपोलॉजी नाम से भी जाना जाता है। 

Tree Network Topology Image

मेष टोपोलॉजी (Mesh Topology): 

मेष टोपोलॉजी, नेटवर्क टोपोलॉजी का प्रकार है। यह टोपोलॉजी अन्य सभी टोपोलॉजी बड़ी टोपोलॉजी होती है इस टोपोलॉजी में सभी नोड्स एक दूसरे से इंटरकनेक्टेड रहते है अर्थात इस टोपोलॉजी में किसी हब/स्विच तथा सर्वर आदि डिवाइस का उपयोग नहीं होता है, इस टोपोलॉजी में सारे कनेक्टेड कंप्यूटर डिवाइस नोड्स कहलाते है इन्ही नोड्स पर सारी इंफोरमेशन और डाटा आदि स्टोर होती है और ये सारे नोड्स एक दूसरे को डाटा का आदान-प्रदान करते है।  

Mesh Network Topology Image

Conclusion:

हम सभी ने इस लेख में नेटवर्क टोपोलॉजी क्या है ? नेटवर्क टोपोलॉजी के प्रकार (What is Network Topology? and type  of Network Topology) के बारे में जाना। अगर आपको यह लेख पसंद आयी हो, तो आप कृपया इस लेख को अपने सोशल मीडिया (Social Media) पर जरुर साझा (Share) कीजिये। इसके अलावा अगर आपके पास में इस लेख (Article) को लेकर कोई भी सुझाव या doubts है, तो हमे नीचे Comments करके अवश्य बताए। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ