नेटवर्क (Network):
जब दो या दो से अधिक कंप्यूटर सिस्टम्स या डिवाइस एक दूसरे से Wire या Wirelessly (बिना केबल या तार) एक दूसरे से जुड़ करके डाटा का स्थानांतरण जिस माध्यम के अंतर्गत करते उसे नेटवर्क (Network) कहते है। विश्व का पहला नेटवर्क ARPANET है जिसका पूरा नाम Advance Research Project Agency Network है, जिसको सन 1969 डेवेलप किया गया था।
नेटवर्क प्रकार से हो सकते है जैसे-
People Network
Computer Network
Telephone Network
जब दो या दो से अधिक डिवाइस एक दूसरे से जुड़ते है तो एक नेटवर्क बनता है
नेटवर्क मुख्यतः निम्न प्रकार के होते है-
- LAN (Local Area Network)
- MAN (Metropolitan Area Network)
- WAN (Wide Area Network)
- PAN (Personal Area Network)
१) LAN Network :
LAN Network पूरा नाम Local Area Network है यह बहुत ही छोटा नेटवर्क होता है अर्थात इस नेटवर्क की रेंज बहुत ही कम होती है लगभग 5 Km की दूरी को एक लोकल एरिया नेटवर्क के द्वारा कवर किया जाता है। एक LAN में डाटा ट्रांसफर की स्पीड बहुत हो तेज होती है। इस नेटवर्क का उपयोग किसी बिल्डिंग, किसी कैंपस या किसी Organizations में किया जाता है
२) MAN Network:
MAN नेटवर्क पूरा नाम Metropolitan Area Network है, यह नेटवर्क LAN Network की अपेक्षा एक बड़ा नेटवर्क होता हैं यह नेटवर्क दो या दो से अधिक LAN Network को आपस में कनेक्ट (जोड़) करके बनाया जाता है। इस नेटवर्क में डाटा आदान-प्रदान गति LAN Network की अपेक्षा कम होती है। इस नेटवर्क की रेंज निम्नतम 5 Km से 50 Km तक होती है अथवा यह एक पूरे शहर या राज्य को कवर करने काम करता है।
३) WAN Network:
WAN नेटवर्क का पूरा नाम Wide Area Network है, यह एक ग्लोबल नेटवर्क होता है अर्थात एक WAN नेटवर्क LAN और MAN नेटवर्क की अपेक्षा बहुत बड़ा नेटवर्क होता है। WAN Network कई सारे MAN नेटवर्कों को आपस में कनेक्ट करते है। एक WAN Network की रेंज किसी एक देश के जितनी बड़ी होती है। आज के समय में हम सभी इंटरनेट का उपयोग WAN Network (Wide Area Network) से कनेक्ट करता है। इस नेटवर्क उपयोग एक देश को दूसरे देश से जोड़ने के लिए किया जाता है।
४) PAN Network:
PAN Network का पूरा नाम Personal Area Network है यह नेटवर्क आज के समय में संबसे आधुनिक नेटवर्क है। इस नेटवर्क की रेंज किसी एक कमरे तक ही सिमित रहती है इस नेटवर्क को केवल एक व्यक्ति (Person) के द्वारा ही इस्तेमाल किया जाता है। इस नेटवर्क का इस्तेमाल Computer, Laptop, Tablet, Mobile Phone, आदि को एक दूसरे से जोड़ने (Connect) करने के लिए किया जाता है।
Conclusion:
हम सभी ने इस लेख में नेटवर्क क्या है ? नेटवर्क के प्रकार (What is Network? and type of Network) के बारे में जाना। अगर आपको यह लेख पसंद आयी हो, तो आप कृपया इस लेख को अपने सोशल मीडिया (Social Media) पर जरुर साझा (Share) कीजिये। इसके अलावा अगर आपके पास में इस लेख (Article) को लेकर कोई भी सुझाव या doubts है, तो हमे नीचे Comments करके अवश्य बताए।
हम सभी ने इस लेख में नेटवर्क क्या है ? नेटवर्क के प्रकार (What is Network? and type of Network) के बारे में जाना। अगर आपको यह लेख पसंद आयी हो, तो आप कृपया इस लेख को अपने सोशल मीडिया (Social Media) पर जरुर साझा (Share) कीजिये। इसके अलावा अगर आपके पास में इस लेख (Article) को लेकर कोई भी सुझाव या doubts है, तो हमे नीचे Comments करके अवश्य बताए।
0 टिप्पणियाँ
अपने समस्याओं अथवा सुझावों को यहाँ कमेंट के रूप मे हमें बताएं।
Emoji